जिंदगी के पन्ने - 8

  • 978
  • 1
  • 363

रागिनी का छोटा भाई अब एक साल का होने वाला था और उसका पहला जन्मदिन आने वाला था। रागिनी का परिवार इस खास दिन को धूमधाम से मनाना चाहता था। रागिनी के घर को बहुत सजाया गया था, पूरे घर में रंग-बिरंगे फूल, गुब्बारे और रंगोली से सजावट थी। रागिनी के पिता ने इस दिन को और भी खास बनाने के लिए एक बड़ा सा केक मंगवाया था और ढेर सारे नमकीन भी लाए थे। रागिनी के पिता ने छोटे भाई के लिए एक नई साइकिल भी खरीदी थी और ढेर सारे गिफ्ट्स भी लाए थे।रागिनी के छोटे भाई का