आई कैन सी यू - 42

  • 1.3k
  • 702

अब तक हम ने पढ़ा की कियान लूसी का असली ससुराल देखने रहमान कॉलोनी गया था जहां उसे एक बातूनी और चुगलखोर चचा ने देख लिया और पास बुला कर पूछा के क्यों देख रहे हो तो कियान ने कहा के बहन का घर है इस लिए देखने आया हूं। तभी चाचा ने हैरानी जताई और कहा के बहन से प्यार नहीं क्या जो इस घर के लड़के से बिहाया है? इस बात पर कियान का मन ऐसा छटपटाया के वो उनके पास बैठ गया और अपने माथे को सिकुड़ कर बोला :" ये आप क्या कह रहे हैं चचा!...मतलब