You Are My Choice - 34

  • 1.4k
  • 702

जैसे ही रॉनित अपने होटल रूम से बाहर निकला तो उसने समाने खड़ी राखी को देखा। राखी ऑफिस में हमेशा फॉर्मल कपड़े ही पहनती थी, आज वो गुजराती अटायर में बहुत ही अलग और सुंदर दिख रही थीं। राखी ने काले रंग की चनिया चोली पहनी थी। जिसमें लाल रंग से कच्छी वर्क किया हुआ था। मैचिंग ब्लाउज, और हल्के से नीले रंग का दुपट्टा जिसपे लाल और काले रंग का आर्ट वर्क किया हुआ था। इसमें ट्रेडिशनल गुजराती ज्वैलरी पहनी थी और मेक अप किया था। उसके खुले बाल जो उसके कंधे पर आ रहे थे। रॉनित ने भी ट्रेडिशनल