तेरे इश्क मे..

  • 1.2k
  • 381

एक शादीशुदा लड़की नमिता के जीवन में उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसे एक दिन किसी दूसरे इंसान से प्यार हो सकता है। नमिता की शादी पांच साल पहले एक धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी और वह अपने पति के साथ खुश थी। वे अपने करियर में ज्यादा वक्त देने वाली थीं और उन्होंने कभी यह सोचा नहीं था कि उन्हें एक और इंसान की ख्याल आ सकता है। एक दिन नमिता की कंपनी में एक नया कर्मचारी विवान नाम का आया। विवान एक बहुत ही सर्वश्रेष्ठ और उत्तेजक व्यक्ति था। उसकी मुस्कान ने नमिता को एक अलग ही