राजा और दो पुत्रियाँ

  • 1.6k
  • 1
  • 513

1. बाल कहानी - अनोखा सिक्काएक राजा के दो पुत्रियाँ थीं । दोनों ही बहुत ही समझदार और होशियार तथा उतनी ही सुन्दर थीं । छोटी वाली पुत्री को अपनी सुन्दरता पर बहुत घमण्ड था । वह कहती थी कि, "मैं ज्यादा सुन्दर हूँ, इसलिए राजा जी यानी कि मेरे पिताजी मुझे ज्यादा प्यार करते हैं ।" जबकि ऐसा नहीं था । राजा को अपने दोनों ही बेटियाँ बहुत ही ज्यादा प्यारी थीं । वे दोनों से ही समान व्यवहार करते थे और अपने बेटे राजकुमार को भी उतना ही प्यार करते थे । जब भी कोई रक्षाबन्धन या भाई