हा ये ठीक रहेगा. चलो अब तुम तैयार हो जाओ बेटा. शाम को तुम्हारी शादी की रस्में शुरू करनी है. आज सुबह ही करना था. पर तुम लोग अब आ रहे हो सो. अब शाम को ही शादी के लिए तैयार होना पड़ेगा.ठीक है मम्मा में तैयार हो जाऊंगा ठीक है. आप जरा पापा को बोल देना की ये सब अक्षय ने संभाल लिया ऐसा ठीक है. वरना वो फालतू में परेशान होंगे.अरे तेरे पापा तो अभी यही पर खड़े थे. कहा गए. इतनी देर में. ये ना कब कहा चले जाते है. पता ही नही चलता. में बता दूंगी