सदा साथ रहेंगे

  • 1.4k
  • 1
  • 426

आप लोगो ने मेरी पिछली कहानी को पढ़ा हिमानी और उसके पति ने कैसे एक आत्मा को मुक्ति दिलाई थी । तभी मुझे उन दोनों के बारे उनकी लव स्टोरी के बारे में जानने के लिए कॉमेंट आ रहे थे । इस लिए आज उनकी ही कहानी लेके आई हु जिसमें उनके प्रेम, संघर्ष और समर्पण को पूरी तरह से उकेरने का प्रयास किया गया है । हिमानी ओझा का जीवन व्यस्त और संतुलित था। वह एक सरकारी नौकरी में कार्यरत थी और अपने काम में निपुण थी। उसकी आदतें बहुत अनुशासित थीं, और अपनी जिम्मेदारियों को वह हमेशा प्राथमिकता देती