अपराध ही अपराध - भाग 34

अध्याय 34 हां कह देंगे वैसे ही हम ड्यूटी के काम को भी थोड़ा देख लेते हैं।’ “इस शादी की बात मालूम हो तो कार्तिका मैडम बहुत खुश होंगी। पहले जाकर शादी की तैयारी करो ऐसा ही बोलेगी” कुमार के बोले जैसे ही बिल्कुल हुआ। कार्तिका को देखकर सब बातें उनको बता दिया तो “पहले अपनी सिस्टर की शादी के बारे में देखो। तुम दोनों के पास 10 दिन भी नहीं है तुमको 15 दिन की छुट्टी देती हूं। वैसे ही ऑफिस में कैशियर के पास जाकर शादी के खर्चे के लिए 10 लख रुपए लेकर जाइए” ऐसा कहकर एक