अच्छे संस्कार

 अच्छे संस्कार एक बहुत ही बड़े उद्योगपति का पुत्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लगा था, उसके पिता उसकी परीक्षा के विषय में पूछते है तो वो जवाब में कहता है कि हो सकता है कॉलेज में अव्वल आऊँ,अगर मै अव्वल आया तो मुझे वो महंगी वाली कार ला दोगे जो मुझे बहुत पसन्द है, तो पिता खुश होकर कहते हैं क्यों नहीं अवश्य ला दूंगा। ये तो उनके लिए आसान था, उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं थी। जब पुत्र ने सुना तो वो दोगुने उत्साह से पढाई में लग गया। रोज कॉलेज आते - जाते