किट्टी पार्टी

  • 1.5k
  • 510

"सुनो, तुम आज खाना जल्दी खा लेना, आज घर में किट्टी पार्टी है। तुम सोमिल को लेकर आज कमल भैया के यहाँ चले जाना, हाँ!"   महेश ने यह सुना तो बिना कोई जवाब दिए, अपनी खीज को छिपाते हुए मुँह दूसरी तरफ कर लिया। आज संडे था, महेश के ऑफिस की छुट्टी। एक संडे ही तो मिलता है परिवार के साथ समय बिताने का, और ऊपर से यह सविता की किट्टी पार्टी... महीने का एक संडे बर्बाद कर देती है। अब मैडम व्यस्त हो जाएंगी चार घंटों के लिए, पीछे वह और उनका छह साल का बेटा। परेशान रहता