प्यार का अनोखा रिश्ता - भाग ४२

  • 1.3k
  • 390

शाम तक सब कुछ हो जाने के बाद सब अपने अपने कमरे में जाकर आराम करने लगे।राज भी अपने कमरे में जाकर सारी पैकिंग कर चुका था और फिर वो मां पापा के कमरे में जाकर बोला कि मैं आज जा रहा हुं।रात की फाल्ईट है।आभा और रमेश ने कहा अरे बेटा बताया नहीं अब जा रहे हो।।राज ने कहा हां अब जाना होगा मुझे।आभा ने कहा ठीक है।राज वहां से सीधे हिना के रूम में गया और फिर बोला क्या मैं आ सकता हूं।हिना ने कहा इतनी रात कल बात करें।राज ने कहा कल किसने देखा है।हिना ने दरवाजा