मोमल : डायरी की गहराई - 33

  • 2.3k
  • 1.2k

पिछले भाग में हम ने देखा कि मोमल और अब्राहम की अच्छी तरह शादी हो गई थी लेकिन फीलिक्स के साथ कुछ अजीब हो रहा था। पहले उसने एक बहुत बड़ी लाल आंखो वाली काली पंछी देखी फिर उसने एक धड़कता हुआ दिल देखा लेकिन सिर्फ दिल ही दिख रहा था वो किस के सीने में धड़क रहा है ये पता नही चला। अब्राहम चिंतित हो कर कॉलेज चला गया।अब आगे :__कॉलेज पहुंचते ही सभी अब्राहम को शादी की मुबारक बाद देने लगे और वो झूठी मुस्कान से सब को थैंक्स कहते हुए क्लास जा रहा था। तनाव उसके चहरे