अनुस्वार

  • 924
  • 306

अनुस्वारअति चचंल उछल कूद करती रहने वाली सीमा जिसे सहेलियों के साथ मस्ती और खाना खेलना ही अपनी दुनियाँ लगता था। किसी के भी टोकने पर सीमा अकसर माँ के मुंह से सुनती रहती थी.... अभी उम्र ही क्या है समझदार हो जायेगी। यह बात अकसर वह तब कहती. जब सीमा से घर आकर अपने साथ वाले लड़के लड़कियों के किस्से उनकी हरकतें बता बता कर हँसती, खिलखिलाती थी। मां सदा उसकी बात सुनती भर थी प्रतिक्रिया उन्होंने कभी नहीं दी।सीमा कहाँ जानती थी कि मां की यह लाड़ली बेटी एक दिन में ही समझदार व सयानी हो जायेगी। सीमा