Love Contract - 25 - (Last Part)

  • 1k
  • 387

सांवरी : दीदी मैं आज विराज को सारी सच्चाई बता दूंगी ... मुझे भी अच्छा नहीं लगता आखिर कब तक मैं उससे सच्चाई छुपा कर रखूंगी ।।।बिल्कुल सही सोचा है भाभी .... यही सही रहेगा ।।उधर अदिति रिवान के दिल में कौन है ?? उसकी बचपन की जादू उसके दिल में रहती है या नहीं यह जानने की कोशिश कर रही थी ।आखिर रिवान को खुश देखकर उससे पूछ लेती है..आपकी बचपन का प्यार मिला या नहीं ??नहीं उसका कुछ पता नहीं चला ... लगता है मेरी किस्मत में नहीं लिखी है मेरी जादू ... फिर उदास हो जाता है