My Devil Hubby Rebirth Love - 56

  • 3.1k
  • 762

अब आगे रूही रूद्र को मारते हुए बोली  यह क्या कह रहे हो मां पापा  की पार्टी छोड़कर हम कैसे जा सकते हैं छोड़ो मुझे देखो सब देख रहे हैं रूद्र देखने दो देखने वाले तो देखते हैं तुम्हें उनसे फर्क नहीं पढ़ना चाहिए फर्क तो तुम्हें मुझे पढ़ना चाहिए कि मैं क्या सोच रहा हूं चलो ना वाइफी रूही ने रूद्र को पीछे धक्का दिया और बोली तुम बहुत बेशर्म हो गए हो‌ यह‌ कहकर रूही सुनीता जी और दीपक जी की पास आ गई रूही को जाते हुए देखकर रूद्र मुस्कुरा दिया सिंघानिया विला के बाहर एक कार आके रुकी