My Devil Hubby Rebirth Love - 54

  • 1.9k
  • 1.2k

अब आगे रूही रूद्र को गुस्से में देख रही थी रूद्र ‌रूही के इस तरह देखने से घबराकर गया रूद्र अपने सर के पीछे  हाथ रखकर मुस्कुराया और बोला वाइफी मुझे थोड़ा काम है मैं थोड़ी देर में आता हूंयह कहकर रूद्र वहां से जल्दी से चला गया रूही ने रूद्र को जाते हुए गुस्से में घोरा और पीहू से बोली तुम्हें किसने बताया सरप्राइज के बारे में पिहु कल जीजू  मुझसे कह रहे थे कि वह तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैंलेकिन मैंने कहा कि मेरी तुम उनसे से ज्यादा प्यार करती हो पहले तो वह मेरी बात पर विश्वास