डॉक्टर ने दिया नया जीवन

  • 1.3k
  • 384

डॉक्टर ने दिया नया जीवनएक डॉक्टर बहुत ही होशियार थे ।उनके बारे में यह कहा जाता था कि वह मौत के मुंह में से भी बीमार को वापस ले आते थे। डॉक्टर के पास जो भी मरीज आता वह उससे एक फॉर्म भरवाते थे। मरीज से यह पूछते की आप इस फार्म में लिखें कि यदि आप बच गए तो किस तरह से बाकी जिंदगी जियेगें और आपके जीवन में क्या करना शेष रह गया है जो आप करना चाहेंगें। सभी मरीज अपने मन की बात लिखने लगे।अगर मैं बच गया तो अपने परिवार के साथ अपना समय बिताउंगा। मैं