अधिकार

  • 1.2k
  • 384

" लता, एक कप चाय दे दो यार,,,,। वासु ने सोफे पर बैठते हुए आवाज दी।" आपने घड़ी में टाइम देखा,,,,। लता ने कमरे में प्रवेश होने के साथ ही उखड़े हुए मूड में पूछा।"हां नौ बज रहे है,,,। वासु ने सामान्यत जवाब दिया "तो महोदय यह भी बता दीजिए कि यह टाइम खाना खाने का है या चाय पीनें का,,। थोड़ी तेज आवाज में पूछा लता ने।"अरे यार चाय का भी कोई टाइम होता है क्या, जब इच्छा होती हैं पी लेनी चाहिए,,।"तो मेरे हजूर, जरा यह भी बता दो कि अभी आप चाय लेंगे तो खाना किस टाईम लोगे