सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - २९

  • 1.1k
  • 312

आज दो साल बीत गए  सारा अब धीरे धीरे सब कुछ सिखने और समझने लगीं थीं और वो विक्की का बहुत ख्याल रखती थी भाई,भाई तू मेरा भाई, और विक्की भी फुलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है ये गाना अब उसकी जिंदगी बन चुका था।पर विक्की अभी तक नैना को अपने दिल से नहीं निकाल पाया पर दादाजी ने अपनी अंतिम इच्छा जताई कि संजना से ही शादी करनी होगी किसी के लिए जिंदगी नहीं रुकती है।विक्की ने कहा पर मैं संजना को सिर्फ अच्छा दोस्त मानता हूं। सारा ने सब कुछ सुना