सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - २६

  • 813
  • 264

नैना को इस युनिवर्सिटी में आएं हुए एक महीने बीत गए और फिर आज का दिन नैना के लिए बहुत खास भी है वो इसलिए कि उसे आज सैलरी मिलने वाली है।नैना अपने सारे काम समय से पहले ही कर देती है जिस वजह से वो एक अच्छी टीचर की श्रेणी में आ गई और फिर साहिल जितना भी कोशिश कर ले उसे नीचा दिखाने की और सबके सामने डांटने की पर सब कुछ पानी फेंक कर आगे बढ़ने लगी थी नैना।सारे छात्र छात्राओं की चहेती टीचर बन गई थी नैना।टीचर्स और नान टीचिंग स्टाफ भी नैना को बहुत मान