नादान इश्क़ - 3

  • 1.5k
  • 693

अब तक आपने देखाकी वीर घर आकर ईशान को लेकर कैसे अपनी वाइफ से बात करता है और ईशान के अतीत के बारे में बताने के लिए उसको कहानी सुनाने वाला हैअब आगेवीर बोलता हैकुछ साल पहले की बात है जब ईशान की स्कूल की पढ़ाई खत्म हुई है।फ्लैशबैक18 साल का ईशान, जो अभी बहुत ही छोटी उम्र का है। आज उसकी ज़िंदगी का एक बहुत ही मुश्किल दिन है, जिससे शायद उसकी ज़िंदगी का फैसला होने वाला है। क्योंकि आज उसके बारहवीं क्लास का रिजल्ट आने वाला है। लेकिन वीर, जो कि ईशान का बचपन का दोस्त है, उसका