मोमल : डायरी की गहराई - 26

  • 2.2k
  • 1
  • 1.3k

पिछले भाग में हम ने देखा कि अब्राहम के शरीर में कोई अजनाज आत्मा प्रवेश कर चुकी थी जिसने अपना नाम निक्कू बताया था। उसे घर में बंद कर के मोमल रोते बिलखते सीधा चर्च गई, वहां जा कर वो फादर के पैरों पर गिर कर रोते रोते मिन्नत कर के बोली :" फादर मेरी मदद कीजिए प्लीज़! अब्राहम किसी एविल स्प्रिट से पसेस हो गए हैं!... Help me father "फादर ने उसे उठाया और प्यार से सर पर हाथ फेरते हुए कहा :" शांत हो जाओ मेरी बच्ची! ठीक से बताओ क्या हुआ है?मोमल ने सिसकते हुए वो सब