UnEthical - doctor Patient love story

  • 1.6k
  • 519

एक लड़की एक डेंटिस्ट के क्लीनिक में आती है , क्लीनिक में इस वक्त डेंटिस्ट और उसका अस्टिटेंट मौजूद था । वो लड़की जिसका नाम शिवि था वो आते ही डेंटिस्ट और उनके असिस्टेंट को मुस्कुरा कर हाय करती है।  असिस्टेंट तो हाय कर लेता है, पर डेंटिस्ट जिनका नाम राघव था वो बिना उसकी तरफ ध्यान दिए शिवि को पूछते है । "आज क्या समस्या है आपको?"शिवि उसको कहती है। "दांत में दर्द है, सर, बहुत जोर से । "राघव उसको एक चेयर की तरफ ईसरा करते हुए कहता है । : "बैठिए वहां चेयर पर।"शिवि खुशी खुशी चेयर पर बैठ जाती है।