Accidental Marriage Between Them - 1

  • 3k
  • 2
  • 1.3k

वो डरी हुई सी दुल्हन बनी बैठी  थी।  उसकी उम्र अभी बस 24 साल थी देखने में किसी परी से कम नही थी वो मासूमियत उसके चहरे से झलक रही थी ।  गहनों से सजी लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में बैठी वो उसकी कुछ घंटे पहले ही  समीर से शादी हुई थी उसे ये शादी करने की बिलकुल भी खुशी नही थी इस वक्त वो समीर के रूम में अकेली बैठी थी ।  वो रो रही थी रोने की वजह से उसकी आंखे पूरी लाल हो गई थी  । पीहू को नही पता था उसके जीवन के साथ