The Devils Journalist Wife - 4

  • 1.4k
  • 717

जया अपने घर में थी , अपने रूम में में अपने छोटे भाई बहन को पढ़ा रही थी।उसके भाई का नाम  अरुण है ,  उसकी उम्र 15 साल है  वो 10th  क्लास में है , और जया की बहन वीरा 12 साल की है वो 7th क्लास में है  ।ये दोनो जया के चाचा चाची के बच्चे है , जया इन दोनो को सगे भाई बहनों से भी ज्यादा प्यार करती है ।जया के चाचा का नाम तेजस शुक्ला है इनकी उम्र 38 साल है  ,और जया की चाची का नाम पारुल शुक्ला है ,इनकी उम्र 36 साल है ।