The Devils Journalist Wife - 1

  • 3.3k
  • 1
  • 1.5k

राजीव सिंह द डेविल,जिसके नाम से ही पूरा शहर कांपता है , वो कर लेता है जया से जबरदस्ती शादी। शादी के कुछ दिनों के बाद जया उससे सवाल पूछती है "दुनिया के लिए डेविल हो तो मेरे सामने क्यू इतने प्यार से रहते हो। सोचा तो तुमसे नफ़रत करती हूँ तो तुमसे दूर जाने में आसान होगी। इतना प्यार करोगे तो कैसे तुमसे दूर जाउंगी मैं । कुछ भी हो जाए तुमसे दूर जाना ही  होगा मुझे " । ऐसी कौन सी वजह है जो जया को राजीव से प्यार करने से रोक रही है, कौन है  वो जो जया को राजीव से दूर करना चाहता है ।