आई कैन सी यू - 26

  • 1.7k
  • 948

अब तक हम ने पढ़ा के मां के समझाने के बाद रोवन ने आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया जो असल में लूसी के साथ शादी का कबूल नामा था। लूसी अपने भाई को बुला कर घर चली गई। घर जाते ही अपनी लाडली भतीजी लायला से खेल कूद करने लगी जैसे उसके साथ वो भी दस साल की बच्ची हो। लिविंग रूम में कियान भैया टांग पर टांग चढ़ाए बैठे थे। उन्होंने आवाज़ लगाई :" लूसी इधर आ!"लूसी लायला के साथ आई, दोनो हाथ पकड़ कर खड़ी थी। कियान भैया ने टेलीविजन का वॉल्यूम कम कर के पूछा :" तूने अचानक