अधूरी चाहत और मरता परिवार - भाग 1

  • 3.5k
  • 1.2k

अधूरी चाहत और मरता परिवार (उपन्यास)भाग-१अधूरी ख़्वाहिशें         डॉ. अनामिका एक बेहद काबिल और मशहूर डॉक्टर थीं। उनकी सुंदरता और व्यक्तित्व ने उन्हें हर किसी की नजरों का केंद्र बना दिया था। उनका सुडौल शरीर और आकर्षक चेहरा किसी को भी उनकी ओर खींच सकता था। उनके पास सबकुछ था—खूबसूरत पति, प्यारा सा बच्चा, और एक अच्छी ज़िंदगी। लेकिन फिर भी, कहीं कुछ अधूरा था, जिसे वह खुद भी नहीं समझ पा रही थीं।उनके पति, रोहित, उनसे बेहद प्यार करते थे और उनका आदर करते थे, लेकिन उनके बीच की वह पुरानी चमक अब धीरे-धीरे खोने लगी थी। रिश्ते