बुजुर्गो का आशिष - 2

  • 1.4k
  • 585

मैंने अपनी सुनी हुयी स्टोरी यहाँ पब्लिश कर के हमें आशिष चाहिए...*"राम की जीत, अहंकार की हार"।**बहुत समय पहले की बात है, अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्र थे—राम, लक्ष्मण, भरत, और शत्रुघ्न। उनमें से सबसे बड़े थे भगवान राम, जो सत्य और धर्म के मार्ग पर चलते थे। भगवान राम ने अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्षों के वनवास का जीवन बिताया।**वनवास के दौरान, लंका के राजा रावण ने अपने अहंकार और क्रोध के चलते माता सीता का हरण कर लिया। रावण बहुत शक्तिशाली था, परंतु उसका अहंकार और अन्याय उसे अंधा कर चुका