समय की यादें

  • 1.9k
  • 600

आप लोगो को मेरा प्रणाम  एक समय मै एक लड़का था उसका नाम ऋषि था समय की नजाकत को तो देखिए अगर आपको मेरी कहानी पड़कर आसू आ जाए तो माफ करना यह कहानी की शुरुआत २००७ से होती जब ऋषि का जन्म हुआ था उसे सबसे ज्यादा अपने माता पिता प्यारे लगते थे और बाकी रिश्तेदार तो सब अपने मतलब से आते थे कुछ समय बाद उसकी मां  को कैंसर हो गया एक दिन रात को ऋषि और उसकी मां छत पर ऋषि की मां ऋषि से कहती है कि मेरे बाद तुमारा कोन खियाल रखेगा और कुछ दिन