तेरे बिन (एक रोमांटिक प्रेम कहानी)

  • 2k
  • 717

तेरे बिन (एक रोमांटिक प्रेम कहानी)अध्याय 1: पहली मुलाकात आर्यन एक ऐसा शख्स था, जिसकी जिंदगी बाहर से देखने में बिल्कुल परफेक्ट लगती थी। अच्छी नौकरी, ऊंची तनख्वाह, आलीशान घर और गाड़ियों की भरमार। लोग उसकी सफलता की तारीफें करते नहीं थकते थे, लेकिन आर्यन के अंदर कुछ ऐसा था जो उसे हमेशा खाली महसूस कराता था। उसकी जिंदगी में वो सुकून नहीं था, जिसकी उसे तलाश थी। उसे ऐसा लगता था कि वो जितना भी हासिल कर ले, कहीं न कहीं उसके दिल के किसी कोने में कुछ अधूरा रह जाएगा। उसकी यह तलाश उसे कैफे "लिट्टी चौक" तक