बैरी पिया.... - 62

  • 2.1k
  • 1.4k

अब तक :संयम उसे लेकर कमरे में आया और बेड पर लेटा दिया । संयम ने उसके हाथ से बॉक्स लिया और नाइट स्टैंड पर रख दिया । फिर कपड़े बदल कर आया और लाइट्स ऑफ करके शिविका के नजदीक आकर लेट गया । और उसे बाहों में भरकर बेहद संजीदगी से चूमने लगा । कुछ ही देर में उसने शिविका को अपने आगोश में समा लिया । ।शिविका को नींद आ गई तो संयम bed से उठ गया और सिगरेट सुलगा कर बालकनी में आ गया ।फिर आंखों में आग लिए आसमान में देखने लगा । अब आगे :