साथ साथ - 2

  • 1.2k
  • 441

और सन्डे को कुलदीप सिटी गार्डन पहुंच गया और इवाना का इन तजार करने लगा।सॉरी,"इवाना काफी देर बाद आई थी।कुलदीप से माफी मांगते हुए बोली,"देर हो गयी"नो मेंशनइवाना ने लाल स्कर्ट और काली शर्त पहनी थी।कुलदीप बोला,"इन कपड़ो में तुम बहुत सुंदर लग रही होमुझे बना रहे होक्या मैं ऐसी गुस्ताखी कर सकता हूँ?और इवाना ,कुलदीप को हर सन्डे को कही ने कही घुमाने के लिए ले जाने लगी।किसी सन्डे को जब वे कही नही जाते थे।तब सिटी गार्डन में आकर बैठ जाते और घण्टो बैठकर बाते करते।एक दिन कुलदीप बोलामुझे किराये पर कमरा चाहिएक्योमैं जिस मकान में रह रहा