वो पहली मोहब्बत

  • 1.3k
  • 458

अध्याय 1:  पहली नज़र का असर (The Effect of the First Glance) राघव का दिन आम दिनों की तरह ही शुरू हुआ था। कॉलेज की वही पुरानी रूटीन, वही दोस्त, और वही एक जैसी कक्षाएं। लेकिन वो दिन बाकी दिनों जैसा नहीं था। उस दिन कुछ खास होना था, कुछ ऐसा जो राघव की जिंदगी बदलने वाला था, और वो ख़ास था—पहली नज़र का असर। वो कॉलेज के मुख्य गेट से अंदर घुसा ही था कि उसकी नजरें अचानक एक अजनबी चेहरे पर जाकर ठहर गईं। वो एक लड़की थी, जिसे उसने पहले कभी नहीं देखा था। उसके चेहरे पर