लोग मर के भी कैसे जिंदा हो जाते हैं

  • 1.5k
  • 2
  • 423

                                   लोग मर के भी कैसे जिंदा हो जाते हैं         किसी व्यक्ति को मृत दो कारणों से घोषित किया जा सकता है  .  क्लीनिकल डेथ - जब किसी व्यक्ति के  पल्स , हार्ट बीट्स और सांसें बंद हो जाती हैं और मेडिकली  उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं तब उसे क्लिनिकली डेड घोषित किया जाता है  .  बायोलॉजिकल डेथ - जब किसी व्यक्ति के ब्रेन में रक्त संचार और ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाने के कारण उसका ब्रेन काम करना बंद कर देता है तब उसको  बायोलॉजिकली डेड कहा जाता है  . ब्रेन डेड को रिवर्स