डेविल सीईओ की स्वीटहार्ट भाग - 72

  • 2.2k
  • 1.5k

अब आगे,बनारस के, सिंघानिया विला मे,जब राजवीर को पता चला कि रूही अपनी इकलौती दोस्त खुशी के साथ उस की किसी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही है तो उस के चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ चुकी थी..!और अब राजवीर ने रूही के पिता अमर की तरफ इशारा करते हुए अपने पी ए दीप से कहा, "इस को उस कंट्रक्शन साइड पर ले जाओ और सारा काम अच्छे से समझा देना..!" अपनी बात कह कर अब राजवीर ने रूही के पिता अमर को देखते हुए उन से कहा, "और हां मुझे कोई भी गलती की गुंजाइश न मिले