You Are My Choice - 21

  • 1.8k
  • 975

रॉनित हर्षवर्धन को एयरपोर्ट से लेके निकल चुका था। कार उसकी नई पर्सनल असिस्टेंट राखी सुद चला रही थी। उसकी हाइट तकरीबन 5 ft. 3 in. होगी। दिखने सुंदर, लंबे बाल जो इसकी कोन्ही तक आते है। गोरा रंग और काली आंखे। उसने कुछ दिनों पहले ही ज्वाइन किया था, लेकिन यह पहली बार था की रॉनित को इतने कम टाइम में किसीने अच्छे से जान लिया हो। अब तक उसके सारे असिस्टेंट को वो फायर कर चुका था। यह पहली लड़की है जो इतना टीक पाई। रॉनित के असिस्टेंट में अब तक उसका पिछला असिस्टेंट ही उसे पसंद आया था। "कुछ पता