डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 63

  • 2.3k
  • 1.6k

अब आगे,जब अर्जुन ने अराध्या से कहा कि वो, उस का मुंह साफ करे तो अराध्या गुस्से से अर्जुन को घूर रही थी और साथ में अपने मे उस ने कहा था, "अर्जुन ने उस को समझ के क्या रखा हुआ है..!"तो अब अर्जुन ने उस को देखते हुए या फिर ये कहो उस के मन की बात समझते हुए उस ने उस से कहा, "अब तुम मेरी होने वाली बीबी हो तो अब से तुम्हे ही मेरे सारे काम करने पड़ेंगे तो उस की आदत अभी से ही डाल लो तो अच्छा रहेगा..!" अर्जुन की बात सुन कर, अराध्या ने