डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 60

  • 2.4k
  • 1.7k

अब आगे,अर्जुन की बात सुन कर, अब आराध्या ने मासूम सा चेहरा बनाते हुए  अर्जुन से कहा, "ऐसा तो कुछ भी नही है और आप अपनी छोटी सी शर्त बता दीजिए न मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं..!" अराध्या की बात सुन कर, अर्जुन के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी क्योंकि वो अच्छे से समझ रहा था कि आराध्या बात को टालने की कोशिश कर रही थी..!और इसलिए ही अब अर्जुन ने आराध्या से कहा, "अच्छा ठीक है तो अब तुम मुझे अपने हाथो से ये वेजिटेबल सूप पिला दो तो मै तुम्हे ये तुम्हारा ये व्हाइट सॉस पास्ता