डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 53

  • 2.8k
  • 2.1k

अब आगे,अर्जुन का इकलौता दोस्त समीर अपने कमरे से फाइल लेकर आया ही थी कि उस को किसी के खिलखिलाकर हंसना सुनाई पड़ा और अब उस को समझ में नही आ रहा था कि आज वो भी अर्जुन के विला में हसने की जुर्रत कौन कर रहा था...!और रही बात आराध्या की तो अर्जुन जैसा उस के साथ व्यवहार कर रहा वो तो ऐसे खिल्लखिलाकर हसने से रही तो फिर कौन हो सकता है यही सोच कर अब समीर सीढ़ियों से ऊपर की तरफ जाने लगा..!सीढ़ियों से ऊपर की तरफ जाकर वो थोड़ा हैरान रह गया क्योंकि सेकंड फ्लोर पर