डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 52

  • 3.3k
  • 2.2k

अब आगे,मगर हमारे अर्जुन को क्या पता कि आराध्या तो कुछ और ही समझ बैठी थी कि कही अब उस को उस की लूस जींस न पहनी पड़ जाए..! अराध्या के जवाब को सुन कर अब अर्जुन ने अपने हाथ में लिए अपनी फुल साइज टावल के साथ अपने किंग साइज सोफे पर बैठ गया पर आराध्या, अर्जुन को थोड़ी हैरानी से देख रही थी कि आखिर ये इंसान करना क्या चाहता है और ये नाश्ते के समय अपनी टॉवल क्यू लेकर आया है..!वही जब अर्जुन ने अराध्या को देखा तो उस को आराध्या के चेहरे के भाव को समझते देर