बेखबर इश्क! - भाग 13

  • 2.3k
  • 1.6k

जब जापान में अपनी मीटिंग से लौटते हुए,उसे वकील ने कॉल किया और बताया की,जिस संपति के हिस्सदारी के लिया वो क्लेम कर रहा है,उस संपति पर उसके सौतेले पिता ने शर्तें लगा दी है,जिसमे उसे तीन दिन के भीतर शादी कर लेना है,वरना ये महीना खत्म होते ही,वो हमेशा के लिए संपति से अपना दावादारी खो देगा, इस शर्त से इशांक कुछ बौखला सा गया,जिसे अपनी जिंदगी में कभी लड़की को शामिल नहीं करना था,अपने मकसद को पूरा करने के लिए उसे वहीं करने को मजबूर कर दिया गया था, यकीनन मिस्टर मेहरा ने ये शर्त जान बूझ कर