सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - १९

  • 1.2k
  • 489

नये दिन के साथ और फिर सारा को एक नया उम्मीद मिल रहा था विक्की से।आज एक साल बीत गए और सारा अब धीरे धीरे ठीक हो रही थी और विक्की भी पुरी सिदद्त से सारू के लिए  भगवान से प्रार्थना करता रहा।आज तक नैना का प्यार अपने दिल में दबाए हुए था संजना भी हंस कर सारे ग़म भुला दिया और सारा को लेकर खुश हो रही थी।एक साल बाद आज सारा को सब कुछ आ गया था खाना पीना उठना बैठना,बोलना, गिटार बजाना, गाना गाने से लेकर और सब कुछ।आज भी हम दादी मां को याद करते हुए