सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१८

  • 1.2k
  • 462

आज हम सब वापस जा रहे थे सारा भी बहुत खुश थी क्योंकि उसे ये एहसास हो गया था कि विक्की ही उसका भाई है जिसने क्या क्या करके सारा को खुश रखने की कोशिश में लगा है।एयरपोर्ट पर सारा रोने लगी थी कि उसे वापस होटल में जाना है।।संजना और बीना जी बहुत कोशिश करने लगी कि सारा को हंसा सकें पर सारा तो बुत बनी बैठी रही।विक्की भी जल्दी से आइसक्रीम लेकर आ गए और फिर बोला सारा ये लो।सारा मुंह फुलाकर बैठी रही ‌विक्की ने कहा ओह तो ये बात है मेरी बहन बस नाराज हो गई