सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग -१५

  • 1.3k
  • 576

फिर कुछ महीनों बाद ही फैसला सुनाया गया सारा को उचित न्याय मिला और उस दरीदे मिनिस्टर को फांसी की सजा सुनाई गई सारे सबूत उसके खिलाफ थे और उनसे आखिर कार स्वीकार किया कि वो किस तरह से हर रोज होम में जाकर सबका मुंह बंद करवा कर सारा के पास देसी शराब लेकर जाते और फिर सारी शराब सारा के शरीर पर डाल देते थे और फिर उसे चाटने लगते थे सारा बिचारी रोती थी चिल्लाती थी और कहती थी गन्दा पानी गन्दा पानी गन्दा पानी।ये सिलसिला सालों से चलता है मैं सारा का आदी हो गया था