You Are My Choice - 19

  • 1.7k
  • 966

"तू बेशरम बनके उसे स्टॉक करने वाली है?" जय ने अपनी चेयर पे ठीक से बैठते हुए पूछा।"मुझे अभी ही पता चला वो मेरा पड़ोसी है। अगर मेरे पास चाबी होती तो नही पता चलता।" श्रेया ने बड़े ही कैजुअल तरीके से कहा।"तू घर चेंज करले.." जय ने धीरे से कहा।"मुझे फिरसे मौका दिया है भगवान ने, अब में उसे नही खोने वाली, किसी गलतफहमी की वजह से तो बिलकुल नही।""अगर मिस सेहगल उसकी गर्लफ्रेंड हुई तो?" जय ने सीरियस होते हुए कहा।"शायद... पर में कोशिश करना चाहती हू।" जय की बाते से श्रेया को याद आया की जब वो