Devils Passionate Love - 1

  • 6k
  • 2
  • 3.3k

यह कहानी है ताहिरी और आयान की। आयान एक बेरहम बिजनेस टायकून था और अंडरवर्ल्ड का बेतहश बादशाह था जिसको सभी किंग के नाम से जानते थे। दूसरी तरफ थी ताहिरी। ताहिरी हमेशा से ही मनाली में पाली बड़ी थी। लेकिन अपने आगे की पढ़ाई के लिए वह न्यूयॉर्क जाती है। वोही पर किस्मत ने ताहिरी को आयान से मिला दिया। ताहिरी से मिलने के बाद आयान को ताहिरी के साथ एक अनजाना कनेक्शन फिल हो रहा था। क्यों ऐसा अंजना कनेक्शन फिल हो रहा था आयान को? क्या होगा जब यह दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आएंगे? इन सभी सवालों के जवाब को जानन