चोरी करना पाप है

  • 2k
  • 1
  • 600

चोरी करना पाप है बात पुराने समय की है जब न तो शिक्षा प्रदान करने के पर्याप्त साधन थे और न ही जागरूकता के प्रचार-प्रसार के माध्यम ही उपलब्ध थे I साथ में धन के अभाव का अभिशाप भी था I उस समय एक छोटा सा कस्बा हुआ करता था, नाम था पवनपुर I इसके भीतर और बाहर की ओर अनेक प्रकार के फलों के छोटे और बड़े उपवन थे I शायद इसीलिए पवनपुर नाम, उपवन का ही अपभ्रंश रहा हो अथवा इन उपवनों के हरे-भरे पेड़ों से गुजरने वाली शीतल और सुगंधित पवन को समर्पित यादगार का प्रतिरूप I