तमस ज्योति - 53

  • 774
  • 255

प्रकरण - ५३मैं और फातिमा अभी तो रईश के बारे में बात ही कर ही रहे थे कि रईश का फोन आ गया। मैंने फोन उठाया और हेल्लो कहा।सामने की ओर रईश बहुत खुश लग रहा था। मैंने उसकी आवाज़ में बहुत ख़ुशी महसूस की थी। उसने मुझसे कहा, "बधाई हो! रोशन! भाई! सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीतने पर तुम्हे बहोत बहोत बधाई। यह हमारे पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है की तुम अब एक सेलिब्रिटी बन गए हो।"मैंने कहा, "हाँ, रईश! बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे इस तरह उत्साहित करने के लिए।" मैंने रईश का भी आभार