साथिया - 130

  • 1.5k
  • 765

सभी आरोपियों को पुलिस वापस ले गई और अक्षत तुरंत वहाँ मौजूद अपने साथी वकील के कैबिन की तरफ भागा जहाँ अबीर सांझ को लेकर  गए थे। अक्षत जैसे ही  रूम में दाखिल हुआ नजर  अबीर के कंधे से  सिर  टिकाए  बैठी सांझ  पर गई जिसकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। अक्षत ने गहरी सांस ली और उसके पास आकर उसके कंधे पर हाथ रखा तो  सांझ  ने  भरी आंखों से अक्षत को देखा और एकदम से उससे लिपट गई और उसका रोना तेज हो गया। अबीर  ने उसके सिर पर हाथ रखा और फिर अक्षत के कंधे को थपका  और  कैबिन  से बाहर